फर्रुखाबाद में एक युवती से उसके प्रेमी सलमान सैयद ने पहले दुष्कर्म किया और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सलमान और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक मुहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सलमान सैयद के साथ चार वर्ष से रिलेशनशिप में थी। अब सलमान और उसके परिजन उस पर धर्मांतरण कर शादी का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर सलमान और उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।युवती ने बताया कि सलमान सैयद उसके साथ तीन बार दुष्कर्म कर चुका है। उसने विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की थी। पुलिस निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सलमान और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।