जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने
छापेमारी की। जांच एजेंसी की यह कार्रवाई आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ करने के लिए
की गई है। पुलवामा में दो जगहों पर आतंकवाद से जुड़े मामले में तलाशी अभियान चलाया
गया। दक्षिण कश्मीर जिले के दरगुंड और उगरगुंड पर NIA की छापेमारी फिलहाल जारी है।
एनआईए के अधिकारियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों
के साथ सुबह-सुबह आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। आतंकी लिंक
और टेरर फंडिंग मामले में एनआइए की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा एनआईए की
टीम ने जिला कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर गनई के घर में तलाशी ली
है। उमर कुछ
समय पहले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है।