उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक के बाद एक एक माह में चार आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब ATS आतंकवाद निरोधी दस्ते ने गोंडा की तरफ नजरें तिरछी कर ली हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों की साख सत्यापित करने के लिए टीमें गठित की हैं जो अपने काम में लग गयी हैं। पुलिस ने कहा कि पिछले एक महीने में इस सिलसिले में चार स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी के बाद गोंडा के एक दर्जन से अधिक लोग पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ उनके संदिग्ध संबंधों के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ते के रडार पर थे।
बता दें गोंडा से 21 वर्षीय मुकीम सिद्दीकी को ISI के साथ कथित संबंधों के लिए 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। वह अपने पड़ोसी 26 वर्षीय मोहम्मद रईस के माध्यम से ISI नेटवर्क में शामिल हुआ था। उसे 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘एक दर्जन से अधिक लोगों की साख सत्यापित करने के लिए टीमें तैनात की हैं जो गोंडा से पहले गिरफ्तार किए गए लोगों की दोस्तों और संपर्क सूची में थे। गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर उनमें से कुछ को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।