राजस्थान में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश
में शामिल दो आतंकियों मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी
ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। NIA ने आतंकियों के
कब्जे से IED बनाने
में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक और अन्य सामान जब्त किए हैं। ये दोनों आतंकी राजस्थान
में 2022 ISIS प्रेरित आतंकी साजिश में शामिल थे।
ये मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं और आईएसआईएस से प्रेरित अलसुफा के
सक्रिय आतंकी हैं। NIA के अनुसार दोनों IED बनाने में माहिर हैं और IED बनाने के लिए अपने
साथियों को ट्रेनिंग भी देते थे।
सोमवार को जयपुर में NIA की विशेष अदालत में मोहम्मद
यूनुस साकी और इमरान खान को पेश किया गया। ये दोनों ISIS विचारधारा
को फैलाने में लगे हुए थे। एजेंसी का कहना है कि उसे
उम्मीद है कि इन गिरफ्तारियों से NIA को मामले में संबंध
स्थापित करने और भारत में ISIS के सक्रिय सदस्यों और स्लीपर
मॉड्यूल की पहचान करने में मदद मिलेगी। जांच में NIA को पता
चला है कि आरोपियों ने राजस्थान और भारत के अन्य स्थानों पर आतंक और तबाही फैलाने
के मकसद से विस्फोटक सामग्री और अन्य चीजें खरीदीं थीं। खुफिया एजेंसी का दावा है
कि ये लोग,, मास्टरमाइंड
इमरान खान के पोल्ट्री फॉर्म में अपने साथियों को ऐसे उपकरण बनाने का प्रशिक्षण
देते थे। इस पोल्ट्री फॉर्म को एनआईए ने पिछले महीने कुर्क किया था।
NIA का कहना है कि ये दोनों आतंकी
पिछले साल मुंबई भाग गए थे और बाद में पुणे में बस गए थे। इन्होंने पुणे में कम से
कम दो IED प्रशिक्षण और बम बनाने की कार्यशालाएं आयोजित कीं।
इस मामले में सरगना इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल सितंबर
में आरोप पत्र दायर किया था।