प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के बीना में 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल प्लांट की आधारशिला रखी, इस मौके पर उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को देश और सनातनियों के लिए खतरा बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ऐसे दल हैं जो देश को और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इनका एक हिडेन एजेंडा तय है। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है।
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के बहाने विरोधियों को जमकर निशाना साधा। उन्होंने देवी अहिल्या बाई होल्कर से लेकर महात्मा गांधी तक का जिक्र अपने भाषण में किया।पीएम मोदी ने इस गठबंधन को सनातन धर्म के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि ये लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, जिससे प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया। गणेश पूजा को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेश पूजा की परंपरा बनाई। ये गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़े रखा है। ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं, इन लोगों ने खुलकर बोलना, खुलकर हमला करना शुरू किया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनातनी को इस देश से प्यार करने वालों को, इस देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को, इस देश के लोगों से कोटि-कोटि प्यार करने वालों को हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग सनातन को मिटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी संगठन की शक्ति, एकजुटता से उनके मंसूबों को नाकामयाब करना है।