मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 45.4 प्रतिशत मतदान और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर 38.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्डकप फाइनल देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला
मध्य प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है। राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहायक केंद्र हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है। चुनाव में 2,87,82,261 पुरुष, 2,71,99,586 महिला और 1,292 थर्ड जेंडर सहित 5,60,58,521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही हैं। इसमें कुल 1,63,14,479 मतदाता और 827 पुरुष, 130 महिला और एक थर्ड जेंडर के उम्मीदवार शामिल हैं।